समय प्रबंधन
समय प्रबंधन किसी भी कार्य की सफलता के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र हो या अन्य क्षेत्र ।समय का प्रबंधन कैसे करते हैं ,किस तरह अध्ययन या किसी कार्य के लिए अपने समय का प्रबंधन करते हैं।यह बहुत आवश्यक है अध्ययन की बात की जाए तो विद्यार्थी के लिए उचित समय पर अध्ययन करना आवश्यक है, शैक्षणिक सत्र का अंत या समापन कब पहुंच जाता है, समझ ही नहीं आता अंत में अध्ययन सामग्री इतनी ज्यादा मात्रा में होती है कि उसे समय पर पूरा करना कठिन हो जाता है। इस बात पर ध्यान देकर हम अपने समय का प्रबंधन कर सकते हैं पहला जो विषय कठिन प्रतीत होते हैं उनके लिए ज्यादा समय उस विषय के लिए रखना चाहिए दुसरा प्रातः काल का अध्ययन सबसे सटीक होती है जब वातावरण शांत है इस समय किया गया अध्ययन बहुत प्रभावी होता है तीसरा सुबह जल्दी उठने की आदत डालनी चाहिए, इससे हमारे पास बहुत समय होता है।इसका विभाजन कर अध्ययन किया जा सकता है कुछ समय मित्रों से मिलने घूमने-फिरने और अन्य कार्यों को निपटाने के लिए रखा जा सकता है। आज के इस दौर में मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान समय को निगल रहा है। तब उसमें कटौती ...