परिस्थिति


 परिस्थितियां हमेशा एक समान नहीं रहती है, लोगों के जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते हैं । कभी जीवन समान रूप से चलता रहता है ,कभी अचानक लगता है कि जीवन थम गया है ।इस समय क्या करें, कैसे इन परिस्थिति से बाहर निकले यह समझ नहीं पाते हैं। जब कोई मार्ग नहीं सूझता तब तिनके का सहारा काफी होता है, लोग  उस तिनके के सहारे से ही अपनी राह पा लेते हैं 

बिना संघर्ष के कभी कोई चीज हासिल नहीं होती है सोना आग में तप कर कुंदन बनता है हमेशा दिन एक समान कभी नहीं रहते ,आज जीवन में कठिनाई का सामना करना पड रहा है, तो कल भविष्य बदल  सकता है कल जीवन सुखद हो सकता है ।

जब सब दरवाजे बंद हो जाते हैं तब कहीं ना कहीं एक राह खुल जाती है । कहते हैं जहां चाह वहां राह।


परिस्थितियों से ना डरते हुए संघर्ष करते हुए अपनी मंजिल तक पहुंचा जा सकता है। परिस्थिति कभी अनुकूल कभी प्रतिकूल रहती है, पर उससे ना घबराते हुए प्रयास करते रहने से लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं इसलिए कभी परिस्थितियों से हार नहीं माननी चाहिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

टैपिओका या कप्पा का पुटटुTapioca puttu

नारियल मसाला कप्पा टेपिओका कैसे बनाते हैं

अवलोस उंडा चावल के लड्डू । making rice lddus avalose unda avalose podi