जीवन जीने का मंत्र--- प्रयास

 प्रयास

 प्रयास क्या हैॽ

हमारे द्वारा किया जाने वाला यत्न है, या कोशिश है जो किसी कार्य की सफलता के लिए किया जाता है। कोई कार्य एक ही प्रयास में सफल हो जाए। ऐसा हमेशा नहीं होता है । कभी कार्य बहुत कठिन होता है, जिसके लिए भगीरथ प्रयत्न करना पड़ता है, पर क्या बिना प्रयत्न के हम किसी लक्ष्य को पा सकते हैं। ऐसा कदाचित नहीं  होता । बार बार किया गया प्रयास हमें लक्ष्य तक पहुंचाता है ।


बचपन में एक प्यासे कौवे की कहानी सभी ने पढी है। प्यासा कौवा जब घड़े में देखता है, तो उसे बहुत थोड़ा पानी दिखाई देता है। पर वह प्रयास करता है किस तरह वह अपनी प्यास बुझाए। इस कहानी में कोवे की बुद्धिमानी को जान पाते हैं। पर इसमें कौवा के द्वारा किया गया प्रयास भी शामिल है। क्योंकि कौवे  को चोंच से एक एक पत्थर उठाना है और उसे घड़े में ऊपर तक भरना है। अब मान लो कौवा यह सोच कर, कि पानी घड़े में नीचे तली में है मैं इसे कैसे पी सकता हूं। यह जानकर कौवा प्रयास नहीं करता तो अपनी प्यास नहीं बुझा पाता। कौवे ने  कोशिश में कोई कमी नहीं की। नतीजा घड़ा पत्थरों से भरने के बाद पानी ऊपर तक आ गया और कौवे ने अपनी प्यास बुझाई,  हार नहीं मानी और लगातार प्रयासरत रहा । अंत मेंअपने कार्य में सफल रहा। एक छोटा सा पक्षी प्रयास कर अपने कार्य में सफलता प्राप्त कर सकता है , तब तो इंसान क्या नहीं कर सकता।


माना हर कार्य आसान नहीं होता उसमें मेहनत करनी ही पड़ती है। बार-बार असफलता मिलती है, यह सोच कर कि असफलता मिल रही है ,उसके लिए प्रयत्न नहीं करना बुद्धिमानी नहीं है। हमारे आसपास ऐसे असख्य उदाहरण हैं । जिसमें लोगों ने अपने निरंतर प्रयास से अपनी मंजिल को पाया है।


किसी भी बड़े लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हमारे द्वारा किया गया प्रयास एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 

 प्रयास या प्रयत्न जरूर करते रहना चाहिए ।एक बार दो बार असफल होंगे ,पर बाद में सफलता अवश्य कदम चूमेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

टैपिओका या कप्पा का पुटटुTapioca puttu

नारियल मसाला कप्पा टेपिओका कैसे बनाते हैं

अवलोस उंडा चावल के लड्डू । making rice lddus avalose unda avalose podi