जीवन जीने के मंत्र -सफलता

सफलता ,हर इंसान सफलता पाना चाहता है हर सपने सच होते हैं ,शर्त है उसे उसे पूरा करने में जुटे रहना रास्ता कठिन जरूर है ,पर मेहनत से मंजिल जरूर हासिल होती है जितनी मेहनत आज करते हैं वही कल के लिए एक राह बनती है। 
नदी कभी नहीं रुकती कितने ही अड़चन उसके सामने आती है पर वह दृढ़ निश्चय से आगे बढ़ती  रहती है हर कठिनाई से  जुझती है और अपनी मंजिल पा लेती है 
जीवन में कुछ हासिल करना है तो आलस छोड़ना पड़ता है मेहनत वह चाबी है जिससे सफलता के ताले को खोला जा सकता है हर कोई सफल होना चाहता है पर उस सफलता तक पहुंचने के लिए मेहनत की सीढ़ी लगती है, कई बार उठने गिरने से एक दिन खड़े होना सीख जाते हैं और निरंतर प्रयासों से हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं और अपने जीवन में सफल हो सकते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

टैपिओका या कप्पा का पुटटुTapioca puttu

नारियल मसाला कप्पा टेपिओका कैसे बनाते हैं

अवलोस उंडा चावल के लड्डू । making rice lddus avalose unda avalose podi