दूध पाउडर बर्फी milk powder barfi
दूध पाउडर बर्फी milk powder barfi
दूध से बनने वाली मिठाइयां सबको प्रिय लगती है। कई बार दुकान से खरीदी जाने वाली मिठाइयों में मिलावट की शिकायत मिलती है। नकली दूध नकली मावा से भी मिठाईयां बनाई जाती है। जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है। स्वयं के द्वारा घर में तैयार मिठाइयों में मिलावट का कोई डर नहीं होता है। घर के स्वच्छ वातावरण में यह बनता है। स्वादिष्ट लगता है। मिल्क पाउडर आसानी से उपलब्ध होता है। दूध पाउडर से बनने वाली मिठाई दूध से बनने वाली मिठाई की तरह स्वादिष्ट होती है।
दूध पाउडर बर्फी बनाने के लिए सामग्री
दूध पाउडर 3 कटोरी
दूध 1/2कटोरी
शक्कर 2 कप या स्वाद के अनुसार
नारियल बूरा 1 कटोरी
घी 2 चम्मच
काजू बादाम किशमिश 8 से 10
दूध पाउडर बर्फी milk powder barfi तैयार करने की विधि
एक कड़ाही या सॉस पैन में घी गर्म करेंगे। घी पिघलने पर दूध मिलाएंगे और दूध पाउडर मिलाएंगे। दूध पाउडर दूध में घुल सके, इतना दूध मिलाना है। आंच कम रखेंगे, चम्मच से मिलाते हुए चलाएंगे। इसमें गुठली नहीं पड़नी चाहिए। अच्छी तरह मिलाते हुए इसका एक पेस्ट बना लेंगे। शक्कर, नारियल बूरा मिलाएंगे। मिश्रण को चलाते रहेंगे अन्यथा जलने का डर रहता है। मिश्रण को ज्यादा गाढ़ा नहीं करना है। वरना कठोर हो जाएगी। मिश्रण कड़ाही छोड़ने लगे , आंच से उतार लेंगे।
मिश्रण थोड़ी ठंडी होने पर दो पेड़े तोड़ेंगे। एक पेड़े में खाने का कोई भी रंग थोड़ी मात्रा में मिलाएंगे। अच्छी तरह हाथ से मसलकर इसे मिलाएंगे। खाने का रंग रंग लाल, पीला, संतरा किसी भी खाने के रंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अब किसी भी बोर्ड या चकला पर एक पॉलीथिन शीट लगाएं। उसके ऊपर एक सादा पेडा को रखकर बेलन से चपटा कर लेंगे। चारों तरफ फैलाते हुए हाथ से या बेलन से इसे फैला लेंगे । उसके ऊपर दूसरे रंगीन पेड़े को रखकर बेलन या हाथ से फैला लेंगे, अब इसके ऊपर कटी हुई काजू बादाम और किशमिश डालेंगे। पॉलीथिन शीट को एक किनारे से लेते हुए लपेटे, पॉलिथीन को दोनों किनारों से बंद करेंगे। फ्रीजर में 7 से 8 घंटे सेट होने के लिए रखेंगे। ठंडी होने के बाद चाकू से गोल टुकड़े काट लेंगे।
दूध पाउडर से बनी यह मिठाई या बर्फी सभी को पसंद आएगी। यह खाने में स्वादिष्ट और लाजवाब है ।आप भी बनाइए सबको खिलाइए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें